ऋण मोचन योजना
ऋण मोचन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का कृषि ऋण रूपये एक लाख तक माफ करने का निर्णय लिया। इस ऋण को माफ किये जाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि एन.आई.सी उत्तर प्रदेश द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के किसानों द्वारा 31-03-2016 तक लिये गये कृषि ऋण का विवरण बैंकों के माध्यम से आनलाइन फीड कराकर तहसील स्थिति राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की टीम बनाकर इसका गहन सत्यापन कराकर इस ऋण माफी योजना को साकार किया जाय।जिससे कि कोई भी उचित किसान इस योजना से शेष न रह जाय , तथा कोई गलत किसान इसका लाभ न ले पाये। योजना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू करना सरकार का उद्देश्य है।
ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर –FAQ
_____________________________________________________________
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे क्लिक करे.
- ऋण मोचन योजना_______________________________________________________
ऋण मोचन योजना पत्र दिनांक-31-07-2017—>LetterDated31-07-17
ऋण मोचन योजना पत्र दिनांक-02-08-2017–>letterDated 02-08-17
_____________________________________________________
महत्वपूर्ण शासनदेश –